मंगलवार, 1 जनवरी 2013

स्वागत नववर्ष तुम्हारा हो.....




ब्लॉग पर आने वाले सभी मित्रो को नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं  !





बढ़ो क्षितिज तक 
चढो गगन पर 
सब मिले जो तुमको प्यारा हो ,
आगत नववर्ष तुम्हारा हो ,
स्वागत नववर्ष तुम्हारा हो।


खुशियों की खुशबू बनी रहे 
अरमानों के फूल खिले, 
हर तरफ सफलता हो तेरे 
सुख-समृद्धि की सौगात मिले ,
हर ख्वाब तुम्हारा सच होये 
जो अब तक तूने सँवारा हो,
आगत नववर्ष तुम्हारा हो,
स्वागत नववर्ष तुम्हारा हो।


वो सभी तुम्हारा बना रहे 
जो तुम्हें आज भी प्रिय हो 
यश-कीर्ति चतुर्दिक बढे तेरी 
सब विघ्न स्वतः शमित हो 
जीवन की सुन्दर बगिया में 
यह वर्ष सभी से न्यारा हो 
आगत नववर्ष तुम्हारा हो 
स्वागत नववर्ष तुम्हारा हो।





दिल्ली 

31 दिसम्बर 2012 




*****

कोई टिप्पणी नहीं: